अमरावती/दि.9 – वर्ष 2007 में भारी बारिश के दौरान आयी बाढ में घर बह गए. बेघर रहने वाले लोग ई-क्लास की जगह में अस्थायी तौर पर रह रहे है. उन्हें घरकुल का लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार के कार्यकर्ताओं ने कुंड सर्जापुर के सरपंच व सचिव को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा उन बेघरों को कुंडसर्जापुर पुनर्वसन में भूखंड मिला है. परंतु उन्हें अब तक घरकुल या कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला. उन बेघरों को घरकुल दिया जाए, वर्ना प्रहार की ओर से तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय, प्रहार के वसू महाराज, जिप सदस्य कविता वसू, पुरुषोत्तम गोंडाणे, निरंजन कुर्हाडे, अमोल कुर्हाडे, रामेश्वर गोंडाणे, मनोहर सरदार, गणेश गावंडे, संजय कुर्हाडे, श्रीकृष्ण तुकेवर समेत अन्य उपस्थित थे.