अमरावतीविदर्भ

पारधी समाज बंधूओं को घरकुल का लाभ दें

पार्षद आशिषकुमार गावंडे की मांग

अमरावती बीते अनेक वर्षों से अमरावती शहर में पारधी समाज के लोगों का बसेरा बना हुआ है. इन लोगों को घरकुल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर पार्षद आशिषकुमार गावंडे ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र के शहरी इलाके में जो पारधी समाज बंधू सरकार के घरकुल योजना से वंचित है, उन समाजबंधूओं के आवेदनों की पडताल कर घरकुल का लाभ दिया जाए. इसी तरह प्रभाग क्रमांक ९, एसआरपीएफ वडाली के फासे पारधी, पारधी समाज बंधूओं को घरकुल योजना का लाभ देने की मांग की गई है.

Back to top button