वडाली व अकोली में पीआर कार्ड, रमाई व प्रधानमंत्री योजना का लाभ दे
प्रहार के कार्यकर्ता हुए आक्रामक, निगमायुक्त के कक्ष में किया ठिय्या आंदोलन
महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी प्रहार स्टाईल में आंदोलन की चेतावनी
अमरावती- / दि.9 वडाली और साईनगर के अकोली परिसर में रहने वाले जरुरतमंद लोगों के लिए पीआर कार्ड, रमाई आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना काफी महत्वपूर्ण हेै. परंतु उन्हें अब तक इस लाभ से वंचित रखा. इस बात से नाराज प्रहार के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने महापालिका में घेराव करते हुए निगमायुक्त के कक्ष में ठिय्या आंदोलन किया. साथ ही प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने अगर जरुरतमंदों को न्याय नहीं दिया गया, तो प्रहार स्टाइल में तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी.
आंदोलन के दौरान सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, वडाली परिसर और अकोली परिसर में गरीब मजदूरी करने वाले लोग रहते है, उन्हें अब तक घरकुल का लाभ नहीं मिला, साथ ही परिसर में पीआर कार्ड का सर्वे होने के बाद भी उन्हें अब तक पीआर कार्ड भी नहीं दिया गया, जरुरतमंद लोगों को पीआर कार्ड व घरकुल देकर उन्हें न्याय दिलाये, इसी तरह पुराने पार्षदों के कार्यकाल में मंजूर काम व निधि को गति देते हुए थमे हुए कामों को तेजी से पूरा करे, बेलपुरा के समीप कई महिलाओं ने बेलपुरा का शौचालय बंद कर वहां वाचनालय खोले का सुंदर उपक्रम प्रशासन के समक्ष रखा है, उसकी व्यवस्था करे, न्यू प्रभात कॉलोनी का गार्डन तैयार होकर पडा है, उसे लोगों के लिए जल्दी शुरु करे, जैसी मांग रखी गई.
इस दौरान निगमायुक्त ने सकारात्मकता दर्शाई. आंदोलन के समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, जिला महासचिव शेख अकबर, शहर संगठक प्रमुख श्याम इंगले, शेषराव धुले, मनीष पवार, सागर मोहोड, अनिता सोमकुंवर, शालुबाई गायकवाड, दीपाली गडलिंगे, माधुरी इंदुरकर, सुरजा खडसे, संघमित्रा इंदुरकर, सतिश गडलिंगे, शोभा गडलिंगे, चंदा वानखडे, मंदा धंदर, शिल्पा तायडे, रितेश तायडे, प्रियंका खंडारे, पुष्पा तेलगोटे, ज्योती देवगडे, अंजू सवई, सुनीता राजुरकर, अंजू वासनिक, मीना डहाके, ललिता तायडे, रंजना पाचराउत, शांता ढोके, माधुरी इंदुरकर, शोभा हिरेकर, ममता सरदार, राजकन्या मेश्राम, ताईबाई वानखडे, जयश्री बागडे, शांता रिठे, वर्षा आवारे, सूर्यकांता आलोने, वंदना सरोकार, मंदा नाईक, निर्मला जोंधले, यशोदा बनसोड, मंगला रेवाले, कमला धुले, सोनू सोलंके, शालू तायडे, सुनिता खराते, सुनिता राउत, कविता सुटे, किरण मेश्राम, बबीता फुले, शारदा बडे, रंजिता तायडे, शिला खंडारे समेत अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे.