अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के होमगार्ड को विमानतल, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा रक्षक का अवसर दें

भाजपा पूर्व सैनिक आघाडी संयोजक राजेंद्रसिंह बघेल की मांग

अमरावती/ दि. 25-जिले के होमगार्डो को बेलोरा विमानतल, अमरावती रेलवे स्टेशन, नया अमरावती रेलवे स्टेशन, व्हॅगन फैक्टरी आदि स्थानों पर सुरक्षा रक्षक अवसर दें, ऐसी मांग भाजपा पूर्व सैनिक आघाडी, संयोजक राजेंद्रसिंह बैस ने जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से की. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि देश को स्वतंत्रता मिलने के पहले ही एकमात्र वर्दीधारी संगठना यानी गृहरक्षक दल होमगार्ड की स्थापना 6 अप्रैल 1946 को मुंबई में सर्वप्रथम तत्कालीन गृहमंत्री स्व. मुरारजी भाई देसाई ने की थी. उस समय भारत में जातीय दंगे हुए थे. इन दंगों को शांत व नियंत्रित करने होमगार्ड सैनिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा मुंबई में दहशतवादी हमलों में अपनी जान की परवाह न करते हुए 26/11/2008 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल में सिर्फ हाथों में लाठी लिए दहशतवादियों से मुकाबला किया था. इसमें मुकेश भिकाजी जाधव ने अपना बलिदान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी होमगार्ड के विस्तार की बात कही थी. वही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी होमगार्ड के विकास के लिए आश्वासन दिया था. होमगार्ड नियमित सेवाओं से वंचित है. जिसमेें उन्हें सुरक्षा रक्षक का अवसर प्रदान किया जाए, ऐसी मांग मेजर राजेन्द्र सिंह बघेल ने की है.

Back to top button