अमरावतीमुख्य समाचार

10 दिव्यांग बंधुओं को सरकारी अनाज दुकान चलाने के लिए दें

प्रहार जनशक्ति पार्टी की जिलाधीश से मांग

अमरावती/ दि.28- सरकारी अनाज दुकान चलाने के लिए दिव्यांग बचत समूह में शामिल 10 दिव्यांगों को प्राथमिकता से चलाने के लिए दी जाए, इस आशय की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिलाधीश कोे निवेदन दिया गया है.
निवेदन में बताया गया है कि, शहर के 28 राशन दुकानों के लिए निविदा मंगाई गई है. इनमें यदि प्रथम प्राथमिकता दिव्यांग बचत समूह को दिया जाता है तो दिव्यांगों को रोजगार मिलेगा और उनकी उपजीविका पूर्ण होगी. इसलिए दिव्यांग बचत समूह में यदि 10 सदस्य रहने वाले बचत समूहों को यह राशन दुकान दिया गया तो 10 दिव्यांगों के घर चलेंगे, इसलिए बगैर कोई शर्त रखते हुए राशन अनाज दुकान चलाने के लिए दिया जाए. निवेदन सौंपते समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, अकबर भाई, अभिजित गोंडाणे, नंदु वानखडे, अजय तायडे, रावसाहेब गोंडाणे, गोलू पाटील, श्याम इंगले, श्याम कथे, योगेश कावरे, उमेश मेश्राम, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, सागर मोहोड, विशाल ठाकूर, साजन भुयार, येतालकर, अब्दुल जब्बार, अब्दुल सादीक आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button