कलाल समाज को आर्थिक नियोजन रहने वाला महामंडल दे
मुंबई में प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा ज्ञापन
* सकारात्मक : अधिवेशन में नियोजन करने का आश्वासन
धारणी-दि.14 कलाल समाज को आर्थिक नियोजन रहने वाला महामंंडल दिया जाए, जैेसी विभिन्न मांगोें को लेकर कलाल संगठन का प्रतिनिधि मंडल मुंबई में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिला. अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. उसे उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक लेते हुए आगामी बजट अधिवेशन में नियोजन करने का आश्वासन दिया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, कलाल समाज हर कार्य में आगे रहता है, समाज की जनसंख्या पूरे देश में काफी ज्यादा है, केवल महाराष्ट्र में ही समाज की जनसंख्या 15 लाख से अधिक है, इसके बाद भी एक भी राजनीतिक प्रतिनिधि शासन के दरबार नहीं पहुंचा, कलाल समाज ने हर संभव समाज कार्य किया है, हालत खराब रहने के बाद भी कोरोना काल में लोगों की सहायता की, इसके बाद भी कलाल समाज को कही न्याय नहीं मिला, प्रगति-उन्नती के लिए सहयोग करने वाले कलाल समाज के साथ अन्याय हो रहा है, कलाल समाज को आर्थिक नियोजन रहने वाला महामंडल दिया जाए, जैसी विभिन्न मांगों का ज्ञापन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा. इस समय उपमुख्यमंत्री ने समाज की समस्या समझते हुए आगामी राज्य के आर्थिक बजट अधिवेशन में निवेदन करने का आश्वासन दिया. इस समय प्रतिनिधि मंडल ने महाराष्ट्र कलाल संगठन के सागर समुद्रवार (बुलढाणा), मुकेश मालवीय (धारणी, मेलघाट), संतोष खंबलवार (नाशिक), सखाराम चौथमल (परभणी), रणजित कानडे (नाशिक), बाबासाहेब अपशिंदे (औरंगाबाद) समेत अन्य समाज बांधव उपस्थित थे.