वरुड तहसील को अतिवृष्टि का बकाया अनुदान तत्काल दे
पंस पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.13 – वरुड तहसील को इस बार के अतिवृष्टि का बकाया अनुदान तत्काल अदा करे, ऐसी मांग को लेकर वरुड पंचायत समिति के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है.
वर्ष 2022 की अतिवृष्टि का वरुड तहसील को शासन से निधि प्राप्त हुआ था. परंतु वह निधि से वरुड तहसील के सभी गांवों के किसानों को वितरण नहीं हो पाया. वरुड तहसील के 32 गांव के किसानों को दूसरे व तीसरे चरण का अनुदान देना बकाया है. इस अनुदान की रकम 17 करोड 89 लाख 70 हजार 540 रुपए है. किसानों की गंभीर हालत को देखते हुए किसानों को अतिवृष्टि का अनुदान देना बहुत जरुरी है. इसके लिए तहसीलदारों ने जिलाधिकारी से बकाया किसानों को अतिवृष्टि का अनुदान वितरित करने के लिए रकम की मांग की है. किसानों की परेशानी को देखते हुए अनुदान की बकाया रकम तत्काल अदा की जाए, ऐसी मांग वरुड पंचायत समिति के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री से की है. इस समय वरुड तहसील कांग्रेस के अध्यक्ष बाबाराव बहुरुपी व अन्य किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.