अमरावती

परतवाडा-नांदगांव पेठ रोड को नैशनल हाईवे का दर्जा दे

विधायक प्रवीण पोटे की केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मांग

अमरावती /दि.11- वलगांव से परतवाडा व रेवसा से टोमोय स्कूल के आगे नांदगांव पेठ टोलनाका इस रोड को नैशनल हाईवे का दर्जा दे और उसके कांक्रीटीकरण के लिए निधि उपलब्ध करवाए, ऐसी मांग विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की.
विधायक प्रवीण पोटे ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को इस आशय का निवेदन 7 जुलाई को सौंपा. निवेदन में कहा गया कि अमरावती-परतवाडा रोड पर बडे प्रमाण में यातायात रहता है. साथ ही यह रोड महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को साथ में जोडनेवाला प्रमुख मार्ग है. यातायात की सुरक्षा की दृष्टि से इस रोड का चौडाईकरण किया जाना जरूरी है. इस सडक की चौडाई मात्र 7 मीटर है. इस रोड से नागपुर की ओर जानेवाला ट्राफिक रेवसा से टोमोय स्कूल के आगे नांदगांव पेठ टोलनाका से राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 इस रोड से जाता है. इसलिए अमरावती-परतवाडा रोड दो नैशनल हाईवे को जोडनेवाला रोड बन जायेगा, ऐसा निवेदन में कहा गया है. विधायक पोटे की मांग पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन विधायक पोटे को दिया.

Related Articles

Back to top button