अमरावती

परतवाडा-नांदगांव पेठ रास्ते को राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा दें

पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने उठाई मांग

* केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री गडकरी ने दिया सकारात्मक प्रतिसाद
अमरावती/दि.11– परतवाडा से वलगांव, रेवसा व तोमोय स्कुल होते हुए नांदगांव पेठ टोल नाके की ओर जानेवाले रास्ते को राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा दिया जाये और इस रास्ते के सिमेंट कांक्रीटीकरण के लिए निधी उपलब्ध करायी जाये. ऐसी मांग पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के नाम विगत 7 जुलाई को भेजे गये निवेदन में की. जिसे केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया है.
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे द्वारा भेजे गये निवेदन में कहा गया है कि, अमरावती से परतवाडा जानेवाले रास्ते को इस समय प्रमुख राज्यमार्ग क्रमांक 14 का दर्जा प्राप्त है. महाराष्ट्र को मध्यप्रदेश के साथ जोडनेवाले इस रास्ते पर हमेशा ही वाहनों की भारी आवाजाही रहती है. ऐसे में यातायात सुरक्षा की दृष्टि से इस रास्ते का दर्जा बढाते हुए इसे चौडा करना बेहद आवश्यक है. इस समय इस रास्ते की चौडाई केवल सात मीटर है. साथ ही इस रास्ते से होकर नागपुर की ओर आना-जाना करनेवाले वाहनों द्वारा रेवसा से तोमोय स्कुल व नांदगांव पेठ टोल नाका होते हुए राष्ट्रीय महामार्ग क्र्रमांक 6 तक पहुंचा जाता है. ऐसे में अमरावती से परतवाडा मार्ग को दो राष्ट्रीय महामार्गों को जोडनेवाले महामार्ग का दर्जा प्रदान किया जाना आवश्यक है. इस मांग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने विधायक प्रवीण पोटे को जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया है.
* इन दो रास्तों का बढेगा दर्जा
अमरावती-वलगांव-परतवाडा राज्य महामार्ग 14 – 50 किमी.
रेवसा-तोमोय स्कुल-नांदगांव पेठ टोल नाके की ओर जानेवाला राज्य महामार्ग 47 – 13 किमी.

Related Articles

Back to top button