अमरावती

अपर वर्धा प्रकल्प का पानी किसानों को सीलबंद पाइप लाइन से दें

विधायक प्रताप अडसड की विधान सभा में मांग

पत्रकारों की सुरक्षा का रखा मुद्दा
धामणगांव रेलवे / दि.१७ – निर्वाचन क्षेत्र के लिए संजीवनी साबित होने वाले अपर वर्धा प्रकल्प की अनेक छोटी-बड़ी नहरे खराब होने से रबी सत्र में फसलों के लिए छोड़ा गया पानी रास्ते पर व्यर्थ बहता है. इसलिए नहर से सीलबंद पाइप लाइन खेत तक डालने की मांग विधायक प्रताप अडसड ने विधान सभा में की है. बजटीय अधिवेशन में विधायक अडसड निर्वाचन क्षेत्र की सिंचाई, उद्योग, पुनर्वसन, किसान-खेतिहर मजदूर व आम जनता की समस्या रखी. पाथरगांव उपसा सिंचाई प्रकल्प स्थापित कर यह प्रकल्प पूर्ण हो रहा है. लेकिन जिस पाथरगांव में यह प्रकल्प है, वह गांव सिंचाई की सूची में नहीं रहने से किसानों को सिंचाई का पानी आने वाले समय में नहीं मिलेगा. इसलिए इसके लिए उपाय योजना करने की आवश्यकता है. धामक गांव पहले बेंबला प्रकल्प के कारण प्रकल्पग्रस्त घोषित किया गया, लेकिन २५ वर्षों से यह गांव अविकसित है. यहां के ग्रामवासियों को मुआवजा दिया जाए. बेंबला बांध परिसर में नया बांध तैयार हुआ है. जिसमें बेंबला बांध की ऊंचाई अधिक है. जिसके कारण जलसंग्रह नहीं हो पाता. वैनगंगा नलगंगा प्रकल्प अंतर्गत पाइप लाइन द्वारा इस बांध में पानी छोडा जाए ताकि परिसर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा, यह मांग विधायक प्रताप अडसड ने की.
पत्रकार सुरक्षा कानून पर चर्चा
तिवसा के एक पत्रकार ने खबर प्रकाशित करने पर उस पत्रकार पर ही मामला दर्ज किया गया. पत्रकार संरक्षण कानून का अमल कर संबंधित पत्रकार पर दर्ज अपराध वापस लें तथा बिजली मंडल में प्रत्येक अधिकारी के मोबाइल नंबर स्थायी तौर पर है. पिछले कुछ समय से पुलिस थाना का लैंडलाइन बंद रहता है. बिजली विभाग की तर्ज पर पुलिस थाना के अधिकारियों को मोबाइल नंबर दिया जाए ताकि, शिकायतकर्ताओं को संपर्क करने की सुविधा हो सके. धामणगांव रेल्वे, चांदुर रेल्वे, नांदगाव खंडेश्वर के एमआईडीसी का विस्तारीकरण कर वहां उद्योग स्थापित करने की मांग भी विधायक अडसड ने विधानसभा में की.

Related Articles

Back to top button