अमरावती

इंदिरा आवास घरकुल धारकों को उनका अधिकार दें

शिवणी रसुलापुरवासियों की जिलाधीश से मांग

अमरावती दि.10 – इंदिरा आवास घरकुल धारक बेघर लोगों को योजना अंतर्गत घरकुल तो मिला, परंतु वे लोग कच्चे मिट्टी के मकान बनाकर रहते है, ऐसे 40 लोगों को अतिक्रमण करके रहना पड रहा है. उन्हें जमीन के पट्टे देकर सहायता करें, ऐसी मांग को लेकर शिवणी रसुलापुरवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शासन का आदेश होने के बाद भी शिवणी रसुलापुर के खेत सर्वे नंबर 40/47 के इंदिरा आवास धारक, किरायेदार वहां रहते है. फिर भी उन्हें जमीन का मालिकाना अधिकार प्रदान नहीं किया गया. जिसके कारण वे नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल योजना से वंचित हैं. उन्हें पट्टे प्रधान किये जाए, ऐसी मांग को लेकर उपसरपंच विनोद गोंडाणे, ग्रापं सदस्य सोनाली वैद्य, रामाजी आग्रे, किसनराव भोयर, तुलसाबाई गौरखेडे, लक्ष्मण बनसोड, रत्नाबाई लांजेवार, आनंदराव गोंडाणे, सिताबाई खडसे, गजानन लांजेवार, हिरुबाई पडोले, दादाराव इंगले, साहेबराव मारबदे, देविदास केवट, रामदास शिंदे, बाबाराव इंगले, देवकाबाई मेश्राम, अशोक शेंडे, मधुकर खडसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button