अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – कोेरोना की वजह से एसटी महामंडल के कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला. शासन प्रशासन इस बारे में कोई ठोस निर्णय लेने को तैयार नहीं है.इस बात को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को पिछले तीन माह का वेतन अदा किया जाए, ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र मोटर कामगार फेडरेशन ने आज पत्रकार वार्ता ली. पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष शेैलेश विश्वकर्मा, सचिव मो.जाकीर, कार्याध्यक्ष प्रल्हाद कोतवाल, अजय महाजन, अशोक मेश्राम, शशिकांत खरबडे, गणेश तायडे, सचिन लोखंडे, प्रवीण रामदे, विकास नागदीवे, निलेश घावडे आदि उपस्थित थे.
इस समय उन्होंने बताया कि वेतन से वंचित एसटी कर्मचारियों ने विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस से मिलकर वेतन की मांग की. फडणवीस ने सभागृह में मुद्दा उठाया फिर भी किसी तरह का लाभ नहीं मिला. कर्मचारियों को बीमा सुरक्षा प्रदान किये जाए,वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने भरनपोषण की समस्या निर्माण हुई है. अगर इसका स्थायी हल नहीं निकाला गया तो महाराष्ट्र मोटर कामगार संगठना की ओर से तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी भी पत्रकार वार्ता से दी गई.