अमरावतीमहाराष्ट्र

बूब को दें लोकसभा में ‘मशाल’

युवा सेना की बैठक में प्रस्ताव पारित

* आदित्य ठाकरे और सरदेसाई को प्रस्ताव दिया
अमरावती/दि.18– जिला युवा सेना द्बारा आयोजित लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक में दिनेश बूब को अमरावती से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने का प्रस्ताव एक मत से मंजूर कर उसकी कॉपी पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, युवा सेना सचिव वरूण सरदेसाई को सौंपी गई. सभा की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्याम देशमुख ने की.

बैठक में कहा गया कि अमरावती जिला शिवसेना का दुर्ग रहा है. यहां से हर बार लोकसभा में पार्टी प्रत्याशी विजयी हुआ है. यह दुर्ग कायम रखने का अवसर देने का अनुरोध पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे से युवा सेना ने किया.. यह भी कहा गया कि बंटी बबली द्बारा श्रध्दास्थान मातोश्री और पार्टी नेताओं पर लगाई गई तोहमतों का ब्याज सहित हिसाब करने का अवसर युवा सेना को दिया जाए. मशाल लेकर युवा सेना भाजपा और बंटी बबली के अहंकार का दहन करेगी.

इस समय कामेश जाधव का जिला विस्तारक के रूप में स्वागत किया गया. विभागीय सचिव सागर देशमुख, श्याम धाने पाटिल, स्वराज ठाकरे, अंकुश कावडकर पाटिल, युवती सेना की सृष्टि वाघमारे, उमेश शहाणे ने भी विचार रखें.

विशु सावरकर अंजनगांव, सागर कालबांडे अंजनगांव, योगेशभाउ नेमके दर्यापुर, प्रशांत देशमुख अंजनगांव बारी, अक्षय गवली अंजनगांव, दिपक भोकरे मोर्शी, धनंजय पवार दर्यापुर, हरीष कावरे दर्यापुर, प्रतिक राउत अमरावती, सागर वडतकर दर्यापुर, श्याम खोडे चांदुर रेलवे, भुपेंद्र कुवारे मोर्शी, सागर गिर्‍हे दर्यापुर, पंकज राले दर्यापुर, चरणदास बायस्कार मोर्शी, गजानन पुरी मोर्शी, प्रवीण ढोले मोर्शी, अमोल टाकले मोशीर्र्र्र्र्र्र्, विशाल येवले अंजनगांव, संगम खंडारे अंजनगांव सुर्जी, आकाश चांदे मोर्शी, अनुराग देशमुख वरूड, कपिल तरार वरूड, मो. ऐहसान , चेतन जवंजाल जिला संयोजक, प्र्रज्वल देशमुख भातकुली, स्वप्निल सरडे तहसील सचिव , पवन दलवी उप जिला प्रमुख, मिथुन सोलंके शहर प्रमुख बडनेरा, सौरभ वानखडे विभाग प्रमुख, श्याम शेरोले उपतालुका प्रमुख, सचिन हटवार तालिका प्रमुख, योगेश छांगाणी अमरावती, गौरव यादव विभाग प्रमुख, प्रा. मोरेश्वर इंगले जिला महासचिव, अमोल चव्हाण संयोजक, मंगेश मोरे, राजू सांगाले, धीरज घोकरे, सागर अंबाडे, जीतेश व्यास, राजेश शर्मा, संतोष मनोहर, प्रतीक अब्रुक, मनोज लोखंडे, रूपेश मोरे दर्यापुर आदि अनेक युवा सेना कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी.

Related Articles

Back to top button