* योगी सरकार हाय हाय के लगे नारे
अमरावती/दि.29-आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में हुए जानलेवा हमले का आज यहां जिलाधिकारी कार्यालय पर तगड़ा प्रदर्शन कर निषेध किया. अपने नेता को झेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग रखी. मांग का निवेदन राष्ट्रपति के नाम यहां जिलाधिकारी को सौंपा गया.उसी प्रकार कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान यूपी सरकार हाय हाय, योगी सरकार हाय हाय के नारों से पूरा परिसर गूंजायमान कर दिया.
आंदोलन में मनीष साठे, विजय सवाई, जितेश रामटेके, ज्ञानेश गडलिंग, दीपक चक्रे,जे.एम. गोंडाणे, रोहीत भटकर, साहील जवंजाल, सूरज ढोके, प्रतीक वानखडे, सर्वेश डोंगरे, जंजारसिंग, रितेश कुशवाह, वीर वाहरे, किरण गुडधे, सुरेश तायडे, सुनील रामटेके, गुड्डू इंगले, वीरेंद्र दाभाडे, राजेश वानखडे, विनायक दुधे, राष्ट्रपाल वानखडे, अजय तायडे,किशोर सरदार, परमेश्वर वरठे, विशाल तायडे, सुप्रिया खोब्रागडे, प्रशिक पाटील, प्रशांत मेश्राम, एड. खडसे, प्रा. रमेश रामटेके, रीतेश तेलमोरे, सागर निरगुले, प्रशांत वानखडे, सचिन तेलमोरे, गोपाल हकेकर,एड.अमोल बांगरे, सुरेश गवई आदि सहभागी हुए. उन्होंने निवेदन में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था शक के घेरे में है. जेल का डर नाकाम होने से बंदूक दिखाकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.