लिफ्ट देना पडा भारी, दुपहिया लेकर भागा अज्ञात

अमरावती /दि.10- स्थानीय दस्तूर नगर परिसर निवासी अशोक नथ्थुजी खाकरे नामक व्यक्ति के लिए एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड गया. क्योंकि बीच रास्ते में अचानक हुए हादसे का फायदा उठाते हुए लिफ्ट मांगने वाला उक्त अज्ञात व्यक्ति अशोक खाकरे का दुपहिया वाहन लेकर भाग निकला. फ्रेजरपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक योगायोग कालोनी में श्रीराम अपार्टमेंट के पास रहने वाले अशोक खाकरेे हमेशा की तरह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएन-2717 पर सवार होकर मिनी बायपास होते हुए अपने काम पर जा रहे थे, तभी कमल प्लाझा के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ से इशारा करते हुए अशोक खाकरे से लिफ्ट मांगी और अशोक खाकरे ने भी उस व्यक्ति को अपनी दुपहिया वाहन पर बिठा लिया. लेकिन थोडा ही आगे सखा मंगलम के पास एक स्कूल वैन ने अशोक खाकरे की दुपहिया को हल्की सी टक्कर मारी. जिससे अशोक खाकरे और उनकी दुपहिया पर सवार अज्ञात व्यक्ति नीचे गिर पडे. इस समय उस अज्ञात व्यक्ति ने तुरंत ही जमीन से उठकर दुपहिया वाहन को उठाया और फिर दुपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग निकला. दिनदहाडे अपनी आंखों के सामने अपनी दुपहिया को चोरी होता देख अशोक खाकरे कुछ समय के लिए भौचक रह गये. तथा इसके बाद उन्होंने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच व अज्ञात दुपहिया चोर की तलाश करनी शुरु की गई.