अमरावती

प्रधानमंत्री आवास योजना से मंजूर घरकुल योजना का लाभ लेने जगह दी जाए

फत्तेपुर, शिवणगांव ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – तिवसा तहसील के फत्तेपुर, शिवणगांव में रहने वाले भाट समाज के नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर घरकुल योजना का लाभ लेने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि भाट समाज का मुख्य व्यवसाय भटकंती कर लोगों को उनके वंशजों के बारे में जानकारी देने का है. यह समाज हमेशा भटकता रहता है. इसलिए समाज के बच्चें शिक्षा से भी वंचित हैं. फत्तेपुर, शिवणगांव यह इनका मूल गांव है. व्यवसाय खत्म होने पर सभी गांव में ही रहते है, लेकिन इनको पक्का घर नहीं रहने से वे आसपास में झुग्गी झोपडियां बनाकर रहते है. यहां पर रहने वाला यह समाज प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी पात्र है. ४९ घरकुल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इसलिए इस समाज को ८ अ प्रमाणपत्र देकर जगह का पट्टा देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय नामदेव मुंगले, मुकेश कणले, एकनाथ गुजर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button