पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने माताखिडकी के श्रीकृष्ण मंदिर को दी भेंट
परिसर के नागरिकों से शांति बनाए रखने का किया आहवान
अमरावती/ दि.19 – जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने आज माताखिडकी स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर को भेंट दी तथा परिसर के नागरिकों से संवाद साधकर शांति व एकता बनाए रखने का आहवान किया. शहर में हिंसाचार की घटना को लेकर लगायी गई संचारबंदी की पार्श्वभूमि पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आज माताखिडकी परिसर का दौरा किया और परिसर के नागरिकों से शांति प्रस्थापित करने का आहवान किया.
इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, श्रीकृष्ण मंदिर में आकर सही अर्थो में मुझे शांति मिली है. जगदगुरु राजेश्वर माउली का भी विशेष आर्शीवाद प्राप्त हुआ है. इस समय अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, संजय वाघ, मनोज भेले, सुनीता भेले, मुकेश छागांणी, सुरेश रतावा, राजा बागडे, गजानन राजगुरे, प्रमोद इंगोले, सुभाष पावडे, एड. अरुण ठाकरे, प्रा. अशोक राउत, प्रभाकर वालसे व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.