अमरावती

डिजे की आवाज से फूटे दुकान के कांच

बारात के डिजे पर अंजनगांव पुलिस की कार्रवाई

अंजनगांव सुर्जी/ दि19– एक बारात शहर के मार्केट से गुजर रही थी. सराफा बाजार में डिजे की तेज आवाज से दुकान के कांच फूट गए. पुलिस ने सूचित किया, इसके बाद भी आवाज न कम करने के कारण डिजे संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसके डिजे की सामग्री बरामद कर ली.
शनिवार की शाम शहर के एक विवाह समारोह के लिए बारात मार्केट से गुजर रही थी. सराफा बाजार बाजार स्थित शगुन कलेक्शन नामक दुकान के डिजे की आवाज के कांच फूट गए. इसी तरह इस बारे में डिजे का आवाज कम करने के लिए पुलिस ने सूचना दी थी, परंतु रात 10 बजे के बाद भी डिजे चालू होने की बात पुलिस को पता चली. इसके कारण पुलिस ने शिकायतकर्ता शशिकांत मुले की शिकायत पर आरोपी धिरज प्रकाश गलवाडे (28, देना नगर, भुसावल) व रोहित सुधीर गरवाडे (22, पांडुरंग नगर, भुसावल) के खिलाफ दफा 188 के तहत कार्रवाई की गई और डिजे का वाहन क्रमांक एमएच 04/डीडी- 3498 व भुसावल का डिजे साउंड सिस्टम के चार स्पीकर, 6 बेस बरामद कर लिये है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button