अमरावतीमहाराष्ट्र

डीजे का विरोध करने पर सिर पर ग्लास फोडा

अमरावती/दि.17– डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक के सिर पर कांच का ग्लास फोडकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में घटित हुई. इस घटना में पुलिस ने जख्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. जख्मी का नाम गजानन बाबुराल इंगले (36) है. जबकि आरोपी युवक का नाम श्याम आकोलकर (35) है.
रंगपंचमी के दिन गजानन घर में था, तब उसे डीजे की आवाज सुनाई देने से बाहर निकला और उसने डीजे बंद करने कहा. पश्चात कुछ समय बाद श्याम आकोलकर यह गजानन को मोर्शी रोड के मालवन बार में ले गया और उसे शराब पिलाई. पश्चात डीजे क्यों बंद करने लगाया. इस बात पर से विवाद कर उसके सिर पर कांच का ग्लास फोडकर उसे घायल कर दिया. इस घटना के बाद गजानन तत्काल नांदगांव पेठ थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button