शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन की झलकियां
अमरावती /दि 18- भानखेडा परिसर स्थित हनुमान गढी में चल रही शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन कल रविवार को राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद रामदास तडस ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से कथा श्रवण करने का लाभ लिया. साथ ही इन दोनों सांसदों ने सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के साथ बैठकर कथा सुनने के साथ ही शिवमहापुराण कथा की पोथी एवं कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा का आरती व पूजन किया. गत रोज की कथा में खामगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक राणा दिलीपसिंह सानंदा भी सपत्निक उपस्थित हुए थे और उन्होंने भी व्यासपीठ का पूजन करते हुए कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस समय सांसद नवनीत राणा ने अपने बेटे को भी व्यासपीठ पर ले जाकर उसे पं. प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद दिलवाया. गत रोज की कथा में राणा दम्पति द्वारा सफाई कर्मियों को विशेष सम्मान दिया गया था और उन्हें राणा दम्पति ने सबसे अग्रीम पंंक्ति में अपने साथ बिठाया था. जहां पर सांसद अनिल बोंडे व हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक लप्पी जाजोदिया भी उपस्थित थे. गत रोज की कथा में अपने द्वारा बताए गए उपायों के जरिए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले एक बच्चे के परिवार को भी पं. प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ पर बुलाया और उन्हें आशीर्वाद के तौर पर बेलपत्र प्रदान किए. कथास्थल पर रोजाना करीब 2 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिए कथा पंडाल के पास ही बनाए गए 135 चूल्हे वाली रसोईघर में गत रोज खुद सांसद नवनीत राणा ने सब्जी पकाने और रोटी बेलने का काम करते हुए यहां पर सेवा दे रहे सेवाधारियों का उत्साह बढाया.