अमरावतीमहाराष्ट्र

पोर्टल में गडबडी, कपास की खरीदी बंद

कपास, गठान व सरकी रखने हेतु जगह ही नहीं

अमरावती /दि. 17– कॉटन बेल्ट रहनेवाले अमरावती जिले में कपास को लेकर काफी दिक्कत वाली स्थिति बन गई है. सीसीआई में कपास की खरीदी पश्चात बिलिंग करनेवाले पोर्टल में तकनीकी खराबी आने के चलते समूचे जिले में कपास की खरीदी करनेवाले 9 खरीदी केंद्र बंद पडे है. जिसके चलते खुले बाजार में सफेद सोना बेभाव बेचा जा रहा है. बाजार में न्यूनतम गारंटी मूल्य की तुलना में कपास के दाम में महज 400 रुपए का ही फर्क रहने के चलते कपास को स्टॉक करके रखा जाए या बेच दिया जाए इस दुविधा में जिले के किसान है.

* जिले में 9 केंद्र बंद
जिले के अंजनगांव, दर्यापुर, येवदा, नांदगांव पेठ, भातकुली, मोर्शी, वरुड, धामणगांव व चांदुर बाजार स्थित सीसीआई के खरीदी केंद्रों पर कपास की खरीदी न्यूनतम गारंटी मूल्य पर की जा रही थी. परंतु बिलिंग पोर्टल में तकनीकी गडबडी रहने की बात कहते हुए इस समय सभी केंद्रो पर कपास की खरीदी बंद है.

* जगह के अभाव में तीन दिन बंद रहे खरीदी केंद्र
जिनिंग होने के बाद कपास, गठान व सरकी का उठाव नियमित नहीं है. जिसके चलते सीसीआई द्वारा इससे पहले तीन दिन खरीदी केंद्रों को बंद रखा गया था. वहीं अब मंगलवार से पोर्टल में तकनीकी गडबडी आने के चलते खरीदी केंद्र बंद है.

* अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग नहीं
फिलहाल कपास को लेकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंदी है. रुई के दाम 67 से 67 सेंट प्रति पौंड पर आ गए है. वहीं रुपया की तुलना में डॉलर का मूल्य बढ जाने के चलते कपास को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिल रहा है.

Back to top button