अमरावती

स्वप्नील गावंडे व दिशा ग्रुप को ग्लोबल पुरस्कार

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.14 – स्वप्नील गावंडे व दिशा ग्रुप को ग्लोबल नागपुर 2021 पुरस्कार प्रदान किया गया. नागपुर में ग्लोबल समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्दारा स्वप्नील गावंडे को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अजय संचेती, वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर, नागपुर के महापौर श्रमसुंदर तिवारी विभागीय आयुक्त प्राजक्ता वर्मा, परसिटंट सिस्टिम संचालिका देशपांडे, दालमिया ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष हाकिमुद्दीन अली उपस्थित थे.
स्वप्नील गावंडे ने कक्षा 7 वी से नेत्रदान के कार्यो की शुरुआत की थी. उसके साथ संगीत की शिक्षा लेने वाला उसका मित्र नेत्रहीन था. नेत्र प्रत्यारोपण कर दृष्टि प्राप्त हो सकती है ऐसा किसी ने स्वप्नील से कहा था. यह सब उस समय स्वप्नील के लिए नया था किंतु उसका मित्र अपनी आंखों से देखे यह उसकी तीव्र इच्छा थी उसने नेत्रदान के विषय में जानकारी हासिल की. नेत्रदान को लेकर जनजागृती की एक व्यक्ति का दुर्घटना के दौरान निधन होने पर अमरावती में नेत्र पेढी न होने की वजह से उसे यह बात खटकी और उसने नेत्र पेढी शुुरु करने का संकल्प लिया.
आज स्वप्नील व्दारा संचालित दिशा ग्रुप व्दारा विविध जिलों में नेत्रदान का कार्य 24 घंटे शुरु है. दिशा ग्रुप व्दारा ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों में शल्यक्रिया के लिए मोबाइल नेत्रालय शुरु किए गए है. इस मोबाइल नेत्रालय व्दारा लगभग 21 हजार लोगों तक नेत्र चिकित्सा पहुंचायी गई है. दिशा ग्रुप व्दारा किए गए कार्यो को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्दारा स्वप्नील गावंडे व दिशा ग्रुप को पुरस्कार से सम्मानित कर शुभकामना दी गई.

Related Articles

Back to top button