वैश्विक रक्तदाता दिन उत्साह से मनाया गया
अमरावती/ दि.१४– १४ जून यह ए बी ओ रक्तगुट प्रणाली की खोज करनेवाला शास्त्रज्ञ नोबल पुरस्कार विजेता कार्ल लॅडस्टेनर का जन्म दिन अनेक बार दुर्घटना में घायल अथवा अन्य मरीजों की रक्त की आवश्यकता को महसूस कर. ऐसे समय में समय पर रक्त मिलना जरूरी होता है. समय पर रक्त न मिलने से जान गंवानी पडती है. रक्त की आवश्यकता और महत्व की जानकारी आम आदमी को हो, इसके लिए हर साल वैश्विक रक्तदाता दिन उत्साह से मनाया जाता है. ऐसी जानकारी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख ने उपस्थितों को दी.
इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख रक्तपेढी व रक्त विघटण केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किया गया.
इस कार्यक्रम में डॉ. कृष्णा विल्हेकर, कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो. डॉ. वसंत लुंगे, रक्तपेएी इनचार्ज डॉ. आशीष तायडे, क्रीडा संचालक संजय वाटाणे, डॉ. अनंत काळबांडे, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. रामावतार सोनी, डॉ.व्ही आर. निस्ताने, डॉ. एस.एस. महल्ले, डॉ. रवि सिंग, सचिन काकडे, अतुल सावदे तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.