अमरावती

ग्लोबल ब्लड हीरोज ने रचा इतिहास

समूचे विश्व में एकसाथ संपन्न हुए रक्तदान शिबीर

अचलपुर -दि.30 विगत 27 अगस्त को ग्लोबल ब्लड हीरोज द्वारा करबला की घटना को याद करते हुए पूरे विश्व में एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत अचलपुर निवासी हुसैनी युवको ने इमामबाड़ा ज़रीहअक़दस में रक्तदान शिबिर आयोजित किया था, जिसमें 69 बोतल यूनिट रक्त संकलित करते हुए ब्लड बैंक में जमा किया गया.
उल्लेखनीय है कि, करबला की घटना को ध्यान में रखते हुए इंसानियत के अंतर्गत पूरे विश्व में 50 हजार यूनिट रक्त संकलित कर डेढ़ लाख बीमार और जरूरतमंद लोगों को रक्त दिया जा सके, इस बात के मद्देनजर रक्तदान शिबिर के इस वैश्विक उपक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके तहत अचलपुर शहर में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया और उम्मीद जताई कि, इसी प्रकार अन्य लोग भी रक्तदान कर किसी ज़रूरतमंद की जान बचाएं. इस समय मिल्लत-ए-जाफरिया के सभी लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button