अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – मानव का शाश्वत विकास और प्रगति के लिए भारतीय जीवनशैली की सुरक्षा करनी पडेगी. तीन पर्यावरण का समग्र दृष्टिकोण दर्शानेवाली है. ऐसे उद्गार अमेरिका के युवा वैज्ञानिक डॉ. अमित चिमणपुरे ने निकाले. वैश्विक पर्यावरण दिन के निमित्त पर्यावरण जागृति के लिए श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय के इको क्लब व भारतीय उत्कर्ष मडंल अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नागरी व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट उपस्थित थे. इसमें अपने वक्तव्य में डॉ. चिमणपुरे ने भारतीय और पाश्चात्य पर्यावरण विषयक दृष्टिकोण, जीवन शैली में तफावत कैसी है. इसका मार्मिक विश£ेषण किया. मुल अमरावती में अंबिका नगर के निवासी और अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पदवी शिक्षा के बाद, उन्होंने अमेरिका के ओहियो विद्यापीठ की डॉक्टरेट पदवी प्राप्त करक गाडी के गेयर तंत्र संबंधी विशेष प्राविण्य प्राप्त किए. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक , विविध शाला महाविद्यालय के प्राध्यापक विविध शाला महाविद्यालय के पर्यावरण प्रेमी, बहुसंख्या में आभासी माध्यम द्वारा उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक, संचालन व आभार प्रदर्शन इको क्लब के प्रा. डॉ. दत्तात्रय रत्नपारखी ने किया.