विद्यापीठ में ग्लोबल वुमन ब्रेकफास्ट-2024 को मिला प्रतिसाद
अमरावती/दि.15– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के रसायनशास्त्र विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्लोबन वुमम ब्रेकफास्ट-2024 का आयोजन किया गया था. रसायनशास्त्र अध्यापक संगठन मुंबई के निर्देश नुसार इस समारोह का आयोजन अभ्यासी द्वारा किया गया. देश के तहत पूरे विश्व में आययुपीएसी (इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्युअर अॅन्ड अप्लाईड केमिस्ट) की ओर से घोषणा करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात इस संस्था ने महिलाओं के सक्षमीकरण तथा विज्ञान विषय में महिलाओं का योगदान एवं रूचि बढाने हेतु ग्लोबल वुमन ब्रेकफास्ट विषय को बढावा दिया गया. विद्यापीठ के कुलगुरु एवं कुलसचिव का इस कार्यक्रम हेतु मार्गदर्शन हुआ. समन्वयक डॉ.जागृति बारब्दे के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में वनस्पति विद्यापीठ राजस्थान की अधिष्ठाता प्रा.जया द्विवेदी, व्हिएनआयटी नागपुर की प्रो.अनुपमा कुमार, रसायनशास्त्र अध्यापक संगठन के कार्यकारी सदस्य एवं इंडियन सायन्स कांग्रेस के विभागीय अध्यक्ष प्रो.आनंद अस्वार का व्याख्यान द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम हेतु अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते, कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख का विशेष योगदान तथा सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के सफलता हेतु समन्वयक डॉ.जागृति बारब्दे, सहयोगी प्राध्यापक डॉ.मनीषा कोडापे, पायल कडू, अंबिका हेमंत पाठक, अनुघा घुरडे, श्रावणी बावनेर, शिवानी भेंडारकर, आर्यन खान, तन्मय निमकर ने प्रयास किए. प्रस्तावना डॉ.जागृति बारब्दे ने रखी. अतिथियों का परिचय पायल कडू, अंबिका पाठक, अनघा घुरडे ने किया. संचालन श्रावणी बावनेर ने किया. आभार शिवानी भेंडारकर ने माना.