अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीएमसी इसी वर्ष से, कल से कार्यालय शुरू

विभिन्न भागों से भेजे एक दर्जन अधिकारी कर्मी

* वैद्यकीय शिक्षा में अमरावती में बडा कदम

अमरावती/दि.14– शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जीएमसी के इसी वर्ष से सत्रारंभ की संभावना आज उस समय सुनिश्चित हो गई. जब विभिन्न क्षेत्र से अमरावती जीएमसी के लिए एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को यह जानकारी देकर बताया कि कल से जीएमसी का कार्यालय विधिवत शुरू हो सकता है. डफरीन अस्पताल के परिसर में बनी नई इमारत में अस्थायी रूप से जीएमसी का कार्यालय होने की संभावना भी व्यक्त की गई है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टी आज दोपहर नहीं हो सकी थी.

* पिछले सप्ताह निकला पदों का जीआर
जीएमसी के लिए प्रशासकीय और अध्यापन कार्य के लिए पद मान्यता का शासकीय आदेश पिछले सप्ताह जारी हुआ था. आज खबर है कि लिपिक और अन्य वर्ग की एक दर्जन नियुक्तियां हो गई है. विभिन्न भागों से यह नये नियुक्त अधिकारी- कर्मी कल ही यहां आकर पद सूत्र ले सकते हैं. जिससे जीएमसी का कार्यालयीन कामकाज और आगे बढेगा. फिलहाल अधिष्ठाता के रूप में डॉ. अजय बत्रा कामकाज देख रहे हैं.

* आचार संहिता से पहले आदेश
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण दो माह तक सरकारी कामकाज बाधित होनेवाला है. उसके पहले जीएमसी में नियुक्तियां हो जाने से आवश्यक काम समय पर पूर्ण करने आनन-फानन में जीआर जारी किए गये. नियुक्तियों के आदेश से अब पूर्ण संभावना है कि अगस्त- सितंबर में शुरू होनेवाले वैद्यकीय नये सत्र में अमरावती में भी एमबीबीएस की पढाई शुरू हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि शहर के इर्विन और डफरीन अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द शुरू करने के लिए संलग्न किया गया है. अब यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की बजाय चिकित्सा शिक्षा विभाग के हवाले हो गये हैं. इनकी बेड संख्या और सुविधा के आधार पर राष्ट्रीय वैद्यकीय परिषद की टीम अवलोकन कर मेडिकल एज्युकेशन के लिए मान्यता देगी.

Back to top button