* अगले माह से एमबीबीएस की पढाई शुरु
अमरावती/दि. 8 – शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जीएमसी का विधिवत लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते कल 9 अक्तूबर को दोपहर 12.30 बजे आभासी पद्धति से होगा. अमरावती में यह समारोह जिलाधीश कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में होने की जानकारी देते हुए वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन सहसंचालक डॉ. विवेक पाखमोडे, संचालक डॉ. आनंद चंदनवाले और अमरावती जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. किशोर इंगोले ने बताया कि, केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा, राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव जाधव, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री तथा अमरावती के सांसद एवं विधायक प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बलवंत वानखडे, अमर काले, विधायक किरण सरनाईक, धीरज लिंगाडे, यशोमति ठाकुर, रवि राणा, सुलभा खोडके, राजकुमार पटेल, बच्चू कडू, प्रताप अडसड, देवेंद्र भुयार, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त राजीव निवतकर, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय, कलेक्टर सौरभ कटियार, जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा आदि की उपस्थिति रहेगी.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती वासियों का एक बडा सपना और अपेक्षा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ होने के साथ पूर्ण होने जा रही है. एमबीबीएस की 100 सीटों को सशर्त मान्यता दी गई है. दिवाली बाद अगले माह प्रत्यक्ष पढाई शुरु होने की संभावना जताते हुए जीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि, प्रवेश के तीसरे दौर में अमरावती जीएमसी का पर्याय आ गया है. 15 अक्तूबर पश्चात प्रत्यक्ष प्रवेश प्रक्रिया डफरीन परिसर में मलेरिया विभाग की इमारत की जगह बनाई गई मेडीकल कॉलेज में शुरु होगी. वहीं क्लासेस और लैब तथा वाचनालय भी स्थापित हुए हैं. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अगले सप्ताह लागू हो सकती है, ऐसे में जीएमसी का लोकार्पण उससे पहले करने से सत्तारुढ दल लाभ का आकांक्षी बताया जा रहा है.