अमरावतीमहाराष्ट्र

जीएमसी का सेकंड इयर शीघ्र, कलेक्टर ने देखा इर्विन का हाल

बतलाए इंटरनल बदलाव

* केन्द्रीय लैब भी होगी शुरू
अमरावती/ दि. 11– शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जीएमसी के दूसरे वर्ष का सत्र प्रारंभ होने की संभावना देखते हुए जिला सामान्य अस्पताल इर्विन के वार्ड और कुछ सुविधाएं जीएमसी प्रबंधन को सौंपे जाने संबंधी बातों का आज दोपहर जिलाधीश सौरभ कटियार ने प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उन्होंने जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले और अन्य अफसरान के साथ इर्विन के वार्डो का स्वयं अवलोकन किया. वहां प्रस्तावित बदलावों की जानकारी ली. अपने भी कुछ निर्देश जिलाधिकारी महोदय ने दिए.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ हुआ है. अमरावतीवासियों का एक बडा सपना साकार हुआ है. प्रथम वर्ष की पढाई के साथ अब दूसरे वर्ष की पढाई शुरू होनी है. जिसमें राष्ट्रीय वैद्यकीय परिषद के मापदंडों के अनुसार निर्धारित बेड संख्या का अस्पताल मेडिकल कॉलेज के लिए अनिवार्य है. अत: इर्विन अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्थानांतरण का समाचार था.
आज दोपहर जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इर्विन अस्पताल पहुुंचे. उन्होंने कुछ वार्ड और स्वास्थ्य सुविधाओं का सघन अवलोकन किया. प्रस्तावित बदलावों के बारे में चर्चा की. इस समय कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नई एडमीशन और अगले वर्ष की पढाई होनी है. उसके लिए वे हो रहे निर्माण व सिविल वर्क को देखने आए है. काम लगभग होते आया है. केन्द्रीय लैब शुरू न होने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने इस बारे में जानकारी लेकर फालोअप करने की बात कही. उसी प्रकार सिटी स्कैन के लिए अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए. डॉक्टर्स द्बारा गिनती के 35 मरीज लिए जाने के बारे में भी शिकायत आने पर एक्शन ेलेने की बात कलेक्टर ने कही. इस समय उनके साथ मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. किशोर इंगोले भी थे.

Back to top button