बकरी ईद व अषाढी एकादशी : पुलिस आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
धार्मिक कार्यक्रम के समय जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, शहर में स्वच्छता रखने के निर्देश
* समाज में तेढ निर्माण करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी
* किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने का आह्वान
* पुलिस थाना निहाय तगडा बंदोबस्त व पेट्रोलिंग बढाने के निर्देश
अमरावती/ दि.6 – आगामी बकरी ईद व अषाढी एकादशी त्योैहार के अवसर पर शहर में सुखशांति बनी रहे, किसी भी तरह की धार्मिक व सामाजिक तेढ निर्माण न हो, इस बात के मद्देनजर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक ली. पुलिस थाना निहाय अपराधिक गतिविधियों की जानकारी हासिल करते हुए प्रतिबंधात्मक व तडीपारी की कार्रवाई के निर्देश दिये. त्यौहार के वक्त बिजली, जलापूर्ति सूचारु रखने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने संबंधित विभाग से संपर्क साधने का कहते हुए किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आह्वान करते हुए पुलिस आयुक्त ने बकरी ईद व अषाढी एकादशी की शहरवासियों को शुभकामनाएं दी.
आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, दोनों पुलिस उपायुक्त, सभी छह सहायक आयुक्त, सभी थानेदार उपस्थित थे. इस दौरान तहकीकात व प्रलंबित कामकाज की जानकारी हासिल की. गंभीर और काफी दिनों से प्रलंबित पडे मामलों का निपटारा तत्काल करने, पुलिस थाने में काम करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को तहकीकात व गोपनिय जानकारी निकालने के लिए वक्त-वक्त पर मार्गदर्शन करने की सूचना दी. हमला करने वाले जातिय तेढ निर्माण करने वाले कुख्यात गुंडों की जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ कडी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर ज्यादा से ज्यादा गुंडों को तडीपार कर ने की सूचना दी.
आगामी बकरी ईद व अषाढी एकादशी के दौरान शहर के नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसकी उपाय योजना व धार्मिक कार्यक्रम के समय जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति बंद न हो, कचरा लेकर जाने के लिए कंटेनर समय पर काम करेंगे, इस बारे में संबंधित विभाग प्रमुख से संपर्क कर सुविधा उपलब्ध कराए, शहर में हो रही स्थिति को देखते हुए खास जानकारी हासिल कर जातिय तेढ निर्माण करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए, पुलिस थाना निहाय कडा बंदोबस्त लगाए, अपने विभाग में लगातार पेट्रोलिंग शुरु रखकर शहर का वातावरण भयमुक्त रखे, जेैसे अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी.