बकरी, भेड़ पालन कर प्राप्त करें 75% सबसिडी
अमरावती/दि.10-जिला परिषद के माध्यम से बकरी, भेड़ पालन योजना चलाई जाती है. इसमें अनुसूचित जाति- जमाति घटक के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत तक सबसिटी मिलती है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.
इस नई योजना अंतर्गत किसानों व पशुपालकों को बकरी पालन, कुक्कुट पालन, दुग्ध व्यवसाय शुरु करने के लिए खुले प्रवर्ग में 50 प्रतिशत एवं एसटी, एसटी प्रवर्ग के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. शासकीय अनुदान से इसके लिए दुधारु मवेशियों का वितरण किया जाता है. इस योजना से लाभार्थियों को उस्मानाबादी या संगमनेरी अथवा स्थानीय वातावरण में तग पकड़ने वाली प्रजाति के पैदासक्षम दस बकरियां एवं एक बकरा या दस भेंड़ व एक नर भेंड का वितरण किया जाता है.
इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे लाभार्थी, अत्यल्प भूधारक, एक हेक्टर क्षेत्र धारण के भीतर किसान, सुशिक्षित बेरोजगार व स्वयंरोजगार केंद्र में पंजीबद्ध बेरोजगार युवक व युवतियां ले सकते हैं. इस योजना से पात्र लाभार्थियों को खुले प्रवर्ग में 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व जमाति प्रवर्ग के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. जिले के अनेकों ने इस योजना का लाभ लिया है.
योजना के लिए लाभार्थियों को अनुसूचित जाति, जमाति का जाति प्रमाणपत्र, जगह के कागज पत्र, आय का दाखिला, मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की झेरॉक्स आदि कागज पत्र जरुरी है. नावीन्यपूर्ण योजना से लाभार्थियोें को उस्मानाबादी या संगमनेरी अथवा स्थानीय वातावरण में तग पकड़ने वाली प्रजाति के पेंदासक्षम दस बकरियां एवं एक बकड़ा या दस भेंड़ व एक नर भेड़ ऐसे गट वितरित किया जाता है.