अमरावतीमुख्य समाचार

बकरियां चोरों को पुलिस ने पकडा

ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/ दि.3 – अमरावती जिले के ग्रामीण इलाकों में बढती मवेशी चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने ग्रामीण एलसीबी टीम को ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त लगाने के आदेश दिए है. जिसके बाद आज शुक्रवार को ग्रामीण एलसीबी की टीम ने लोणी टाकली में रहने वाले आकाश गायगोले और उसके भाई अंकुश गायगोले को हिरासत मेें लिया गया. दोनो आरोपियोंं के पास से फोर्ड कंपनी की फियास्टा कार नंबर एमएच 04 एझेड 6431 सहित अन्य सामाग्री कुल 2 लाख 10 हजार 660 रुपयों का माल जब्त किया गया. दोनो आरोपियों ने बीते 9 से 10 महीनों में नांदगांव खंडेश्वर, कुर्‍हा, तलेगांव, बेनोडा, दत्तापुर, चांदूर रेल्वे आदि परिसरों से बकरियां चोरी करने की बात कबूल की है. बकरी चोरों को अगली कार्रवाई के लिए तलेगांव दशासर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगर, अपर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सावत के मागदर्शन में पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भोयर, मूलचंद भांभुरकर, दीपक उईके, अमीत वानखडे, युवराज मानमोटे, मंगेश लकडे, स्वप्नील तवर, निलेश डांगोरे, हर्षद भुसे, कमलेश पाचपौर ने की.

Related Articles

Back to top button