अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

देवी की प्रतिमाएं हो रही तैयार

अमरावती/दि 6- 15 अक्त्तूबर से शारदीय नवरात्रि उत्सव आरंभ हो रहा है. देवी की आराधना-अर्चना का यह पर्व है. गरबा रास के माध्यम से भी भक्तिभावना की जाती है. सक्करसाथ के बालाजी मंदिर परिसर में कोलकाता के मूर्तिकार गुरुपद भास्कर और उनके सहयोगी देवी की बहुत ही सुंदर प्रतिमाएं तैयार करते हुए.

 

Back to top button