* लोग भी कर सकते हैं योगदान
अमरावती/दि.27 – अंबा और एकवीरा माता का शारदीय नवरात्र उत्सव सोमवार से धूमधाम से आरंभ हुआ. विधिविधान पूर्वक घटस्थापना कर भक्तों ने आराधना-साधना प्रारंभ की है. इस बीच नानाविध उपक्रम चलाये जा रहे है. 2 वर्ष बाद लगी अंबा देवी की जत्रा में कई सेवाभावी उपक्रम चल रहे है. इसी कडी में विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा और एकवीरा माता को आरती मंडल ने 3,111 किलो सूखा मेवा का प्रसाद चढाने का संकल्प व्यक्त किया है. प्री-कोविड के समय ऐसी मेवा प्रसादी का भोग मातारानी को लगाया जाता. भाविक भी उत्साह से अपना यथोचित योगदान देते. प्रसाद खुशी-खुशी ग्रहण करते. इसी कडी में इस बार महाअष्टमी अर्थात अगले सोमवार 3 अक्तूबर को मेवे का भोग रखा जाएगा. इस भोग में खासोआम भी सहयोग कर सकते है. सहयोग के लिए मंगेश कुडे 9766932970 अथवा आतीश खानापुरे 9890767081 या प्रतीक इंगले 8856940759 या फिर शंतनु भंडारजकर 8806065453 से संपर्क करने का आग्रह अंबा और एकवीरा माता के आरती मंडलों ने किया है.
* काजू, किशमिश, अखरोट
निखिल ठाकरे, धीरज गावंडे, भरत धानोडकर, अनिरुद्ध चंदेल आदि अनेक कार्यकर्ता मेवा प्रसादी को सफल बनाने जुटे है. उन्होंने बताया कि, देवी के भक्त अपनी यथाशक्ति काजू, बदाम, खारक, किश्मिश, अखरोट, पिस्ता, अंजीर, मिश्री, चारोली, गोडंबी, जर्दालु की भेंट चढा सकते हैं.