अमरावतीमहाराष्ट्र

रक्षा दुर्गोत्सव में भारत माता जैसी देवी

उमड रहे दर्शनार्थी, पूजा का अवसर भी

* संतोष गुप्ता ने बनाई आकर्षक झांकी
अमरावती/दि. 9– मोची गली स्थित श्री रक्षा दुर्गा मंडल ने माता रानी की प्रतिमा भारत माता जैसे दिखाई दे रही है. जिसके कारण दर्शनार्थी रोज हजारों की संख्या में उमड रहे है. मंडल के कार्याध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बडे ही सुरुचिपूर्ण रुप से पंडाल की सजावट की है. जिसे देखनेवाले सराहना कर रहे हैं. उसी प्रकार मंडल ने केवल 501 रुपए में पूजा विधि का अवसर भाविकों के लिए खुला रखा है. तद् हेतु अमित मेहरा (मो. 8055489995) से संपर्क किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, मुकेश छांगानी और अन्य के मार्गदर्शन में मंडल के अध्यक्ष अमित मेहरा, कार्याध्यक्ष संतोष गुप्ता, संचालक बंटी मेहरा, रोहित गोयल, विशाल मूंधडा, सागर गुप्ता, शशि ठाकुर, राजू केडिया, महेश साहू, अशोक भागवत, शिवाय छांगानी, अंकित मेहरा, अभिजीत गुप्ता, राजू रायकवार, राजू कारगील, राजेश चव्हाण, प्रकाश मोटवानी, रितेश बनारसे, विशाल मल्होत्रा, संजय बायड, गजानन पतंगराव, प्रकाश मोटवानी, कपील दुबे, अमित गोयल, गुड्डू गुप्ता, पंकज बिजवे, रौनक जाजू, सूरज अग्रवाल, मिलिंद पोहनेकर, भोला पवार, शंतनू गुप्ता, योगेश पोहनकर, श्रीकांत शर्मा, दीपक जायसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी दुर्गोत्सव के 28 वे वर्ष को उत्साह से मना रहे हैं.
* शिवलिंग में विराजमान है देवी
मां दुर्गा की प्रतिमा शिवलिंग में विराजमान दर्शायी गई है. यह मूर्ति प्रसिद्ध शिल्पी आजने ने बनाई है. सजावट की कल्पना संतोष गुप्ता, अमित मेहरा और रोहित गोयल ने साकार की है. शिवलिंग स्वरुप पंडाल में शिखर पर डमरु बनाया गया है. जो गतिमान है. महादेव के त्रिनेत्र एवं नंदी को भी दिखाया गया है. सभी दर्शक यह सजावट देख प्रभावित और नतमस्तक हो रहे है.

Related Articles

Back to top button