अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ठाकुर ने सहपरिवार किए देवी दर्शन

राजकमल चौक से अंबादेवी तक की पदयात्रा

अमरावती/दि.16- राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने गुरूवार 14 अक्तूबर की शाम महानवमी पर्व पर अपने परिवार सहित अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर जाकर मातारानी के दर्शन किये. साथ ही सभी के सुख-समृध्दी एवं कल्याण की मंगलकामना की.
गुरूवार की शाम पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अपनी माता श्रीमती पुष्पमाला चंद्रकांत ठाकुर, चाचा डॉ. राजीव ठाकुर तथा सुपुत्री आकांक्षा के साथ राजकमल चौक पहुंची. जहां पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने उनकी अगुवानी की. यहां से ठाकुर परिवार ने अंबादेवी मंदिर जाने हेतु पदयात्रा करनी शुरू की और सभी लोग पैदल चलते हुए अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर पहुंचे. जहां पर ठाकुर परिवार की तीन पीढियों से वास्ता रखनेवाली श्रीमती पुष्पमाला ठाकुर, पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा आकांक्षा ने एक साथ मातारानी के सामने नतमस्तक होते हुए देवी आराधना की. साथ ही इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अमरावती शहर व जिले सहित समूचे राज्य को कोविड की महामारी से मुक्ति मिलने तथा सभी के जीवन में सुख-समृध्दी व खुशहाली रहने के लिए मातारानी के चरणों में प्रार्थना की.
अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर परिसर में परिवार सहित दर्शन करने हेतू पहुंची पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने यहां पर कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को लेकर किये गये नियोजन एवं प्रबंधों का भी जायजा लिया. साथ ही दोनों मंदिरों में उपस्थित भाविक श्रध्दालुओं से संवाद साधते हुए उन्हें नवरात्रौत्सव व दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दी.

 

Back to top button