अमरावतीमुख्य समाचार

किसी भी तौर पर नहीं हो सकता गोडसे का समर्थन

मंत्री यशोमति ठाकुर ने दी स्पष्ट व सपाट प्रतिक्रिया

मुंबई/दि.21- इस समय राकांपा सांसद डॉ. अमोल कोल्हे द्वारा एक फिल्म में नाथुराम गोडसे की भूमिका साकार किये जाने को लेकर जबर्दस्त विवाद छिडा हुआ है और कई लोगों ने डॉ. कोल्हे द्वारा यह भूमिका साकार किये जाने को लेकर अपनी आपत्ति भी जतायी है. किंतु राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अमोल कोल्हे का समर्थन करते हुए एक कलाकार के तौर पर उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान किये जाने की बात कही हैं, लेकिन अब कांग्रेस नेत्री व महाविकास आघाडी सरकार की मंत्री यशोमति ठाकुर ने इस विषय को लेकर अपनी सपाट व स्पष्ट भूमिका सामने रखते हुए कहा कि, किसी व्यक्ति या किसी कलाकार के स्तर पर भी नाथुराम गोडसे की भूमिका का कतई समर्थन नहीं किया जा सकता और इसे स्वीकार भी नहीं किया जा सकता.
मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक गांधी हत्या जैसे षडयंत्र युगों-युगों तक होते रहेंगे और हजारों नाथुराम विविध वेशभूषाओं व भूमिकाओं में आते रहेंगे. लेकिन गांधी के विचार हमेशा अजर व अमर रहेंगे.
बता दें कि, आगामी 30 जनवरी को ‘व्हाय आय किल्ड गांधी’ नामक फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है. जिसमें राकांपा सांसद अमोल कोल्हे ने महात्मा गांधी की हत्या करनेवाले नाथुराम गोडसे की भूमिका निभाई है. जिसे लेकर विवादास्पद स्थिति बन गई है और अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इसके तहत जहां एक ओर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अमोल कोल्हे के पक्ष में बयान दिया है वहीं कांग्रेस इसे लेकर काफी हद तक आक्रामक दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button