अमरावती

गोयंका परिवार ने महालक्ष्मी रथ यात्रा का पूजन कर स्वागत किया

अमरावती/ दि.3 – आराध्य देवता श्री अग्रसेन महाराज अग्रोहा से श्री महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा प्रारंभ हुई थी और आज इस हमारी इस अंबा नगरी की पावन धरती पर आगमन हुआ. सभी ने जोर जोरों से पटाखे फोड़ के बैंड बजा कर सभी का स्वागत किया. भक्ति धाम पर जमा होकर वहां से बाइक रैली का आयोजन किया था. बाइक रैली के आयोजन के बाद हम सभी लोग इस अमरावती के मुख्य चौराहे से होते हुए राजापेट चौक होते हुए श्री अग्रसेन भवन पहुंचे और वहां पर अमरावती अग्रवाल समाज के सभी समाज बंधु और बहने उपस्थित थी.
सभी ने जोर शोर से यहां पर एक उत्सव आनंद साझा किया. जैसी हमारी अग्रसेन जयंती होती धूमधाम से 5 दिन की वैसे ही धूमधाम से यहां पर आज 3 घंटे उत्सव मनाया. सभी लोगों ने आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. तत्पश्चात अमरावती के उद्योजक सतीश गोयनका एवं घनश्याम गोयनका के विशेष आग्रह पर महालक्ष्मी जी की रथयात्रा सतीश और घनश्याम के कार्यस्थल से सतीश ट्रेडर्स पर पहुंचे यहां पर उनका परिवार उपस्थित था और यहां पर भी पटाखे फोड़ कर माल्यार्पण कर महालक्ष्मी जी का स्वागत किया गया. तत्पश्चात दिव्यता से आरती की गई. सतीश ट्रेडर्स चौधरी चौक पर स्थित है और फिर इस आरती में श्री महालक्ष्मी रथ यात्रा से हमारे पूना निवासी घनश्याम दास अग्रवाल, ड्राइवर सज्जन सिंह और एक पंडित आए थे और उन्हीं के साथ अभी वह आरवी के लिए आज प्रस्थान कर गए आरती के समय सतीश गोयनका, शारदा गोयनका, राधिका गोयंका, मीना सिंघानिया, अनुजा सिंघानिया, संकेत गोयंका, रौनक गोयनका, निकिता गोयंका, वैशाली गोयंका, श्वेता गोयंका, चेतना नरेडी, अशोक नरेडी, निधि कागलिवाल, देवेन वानखेड़े, विलास गॉड, परेश अग्रवाल, संजय नांगिया, विजय केडिया, सतीश राजपुरिया, केतन शाह आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button