अमरावती

गोगाजी महाराज जन्मोत्सव पर ध्वज शोभायात्रा निकालने की मिले अनुमति

भीम ब्रिगेड की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – गोगाजी महाराज जन्मोत्सव 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दौरान ध्वज शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने की मांग को लेकर भीम ब्रिगेड की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि प्रतिवर्ष 31 अगस्त को गोगाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान ध्वज शोभायात्रा निकाली जाती है. बीते 40 से 50 वर्षों से यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन बीते वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते यह शोभायात्रा रद्द कर दी गई है. लेकिन अब महामारी नियंत्रण में है. इसलिए इस बार शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी जाए, साथ ही साउंड सर्विस लगाने की भी अनुमति दी जाए, शोभायात्रा में किसी भी तरह का शोर शराबा न करते हुए पैदल ही पदयात्रा निकाली जाएगी. इस दोैरान सैनेटायजर, मास्क का इस्तेमाल भी समाजबंधुओं व्दारा किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, जिलाध्यक्ष प्रवीण मोहोड, जिला महासचिव विक्रम तसरे, शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, राजेश भटकर, नितीन काले, शरद वाकोडे, सुशिल चोरपगार, गौतम सवाई, रुपेश तायडे, कबीर सारवान, विरेंद्र किर्तक, रोशन गडलिंग, आदर्श शिंपी, अक्षय गोसावी, अजय तायडे मौजूद थे.

Back to top button