गोकुल राउत अध्यक्ष, राजेश गाडे उपाध्यक्ष बने
शिक्षक बैंक चुनाव : बैंक में लगातार दूसरी बार प्रगती पैनल की सत्ता
* विशेष सभा में किया गया अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चयन
अमरावती/दि.15– दि अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रगती पैनल ने अपना वर्चस्व सिद्ध किया. आज हुए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव में प्रगती पैनल के गोकुलदास राउत ने अध्यक्ष पद का व राजेश गाडे ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता. आज बैंक के सभागृह में आयोजित विशेष सभा में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया. पश्चात चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.
बैंक के कुल 21 संचालक पदों के लिए हुए चुनाव में प्रगती पैनल के 15 संचालक विजयी हुए. पश्चात चुनाव निर्णय अधिकारी के आदेशानुसार आज बैंक के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया. अध्यक्ष पद के लिए प्रगती पैनल के गोकुलदास राउत व समता पैनल के प्रभाकर झोड ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें गोकुलदास राउत को 15 व प्रभाकर झोड को 6 वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में प्रगती पैनल के राजेश गाडे को 15 व संजय नागे को 6 वोट पडे पश्चात चुनाव निर्णय अधिकारी राजेश लव्हेकर ने बैंक के अध्यक्ष पद पर गोकुलदास राउत व उपाध्यक्ष पद पर राजेश गाडे विजयी होने की घोषणा की. बैंक के नवनिर्वाचित संचालकों ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में मतदान किया. मतदान प्रक्रिया में प्रगती पैनल के गोकुलदास राउत, तुलसीदास धांडे, प्रफुल शेंडे, सुरेंद्र मेटे, कैलास कडू, उत्तम चुनकीकर, अजयानंद पवार, रामदास कडू, राजेंद्र गावंडे, मो. नाजिम अ. गफ्फार, संभाजी रेवाले, विजय कोठाले, राजेश गाडे, सरिता काठोले, संगीता तडस व समता पैनल के गौरव काले, मंगेश खेरडे, मनोज चोरपगार, मनिष काले, संजय नागे, प्रभाकर झोड ने हिस्सा लिया.