अमरावती

गोकुलदास राउत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रेस में काठोडे, तडस के नाम

मेटे व धांडे भी है उपाध्यक्ष पद के दावेदार

* प्रगती पैनल का वर्चस्व सिद्ध, 21 में से 15 सीटें मिली है
अमरावती /दि.9– जिला परिषद शिक्षक बैंक चुनाव में फिर एक बार प्रगती पैनल का वर्चस्व सिद्ध हुआ है. 21 में से 15 सीटों पर प्रगती पैनल के उम्मीदवार विजयी हुए है. जिसके बाद अब बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी चुनाव की हलचलें तेज हो गई है. प्रगती पैनल ने गोकुलदास राउत के नेतृत्व में यह चुनाव जीता. जिससे फिर एक बार शिक्षक बैंक के अध्यक्ष के रुप में गोकुल राउत ही विराजमान होने का अनुमान है. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर अबकी बार किसी महिला प्रत्याशी को मौका दिया जा सकता है. जिससे सरिता काठोले या संगीता तडस इनमें से किसी एक को उपाध्यक्ष बनाया जाने की संभावना है. लेकिन यदि उपाध्यक्ष पद पर भी पुरुष प्रत्याशी का चयन होता है, तो पैनल के मुख्य समन्वयक सुरेंद्र मेटे या सर्वाधिक वोट प्राप्त कर विजयी हुए तुलसीदास धांडे का चयन उपाध्यक्ष पद पर किया जाने की चर्चा है.
अबकी बार प्रगती पैनल ने स्वबल पर बैंक के चुनाव में वर्चस्व साबित किया है. कुल 21 संचालक पदों के लिए हुए चुनाव में प्रगती पैनल ने 15, समता पैनल ने 5 व क्रांति पैनल ने 1 सीट जीती. जिससे प्रगती पैनल के पास पूर्ण बहुमत है. जिससे बैंक का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद प्रगती पैनल के पास ही रहना तय है. गोकुलदास राउत विगत 5 वर्ष तक बैंक के अध्यक्ष थे. इस बार भी उन्हीं के नेतृत्व में पैनल ने दमदार जीत हासिल की. जिससे इस बार भी वहीं अध्यक्ष रहना तय माना जा रहा है. सहकार कानून के तहत परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद का चुनाव कराना है. जिससे अब सभी को सहकार विभाग के आदेश की प्रतिक्षा की जा रही है. वहीं चर्चा है कि, अबकी बार बैंक के उपाध्यक्ष पद पर किसी महिला प्रत्याशी का चयन किया जाएंगा.

Related Articles

Back to top button