अमरावतीमुख्य समाचार

गोकुलम गोरक्षण संस्था नांदुरा बु.

अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय का परसों गडकरी के हस्ते लोकार्पण

* प्रेसवार्ता में डॉ. मुरके दंपति और विनय बोथरा द्वारा जानकारी
अमरावती/दि.26– गोकुलम गोरक्षण संस्था नांदुरा बु. में परसों 28 जुलाई को सुबह 10 बजे भारत सरकार के मंत्री नितीनजी गडकरी के शुभ हस्ते अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय का लोकार्पण होने जा रहा है. इस समय प्रमुख अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिलजी बोंडे, लोकसभा सांसद ै नवनीत राणा, विधायक और जिला बैंक अध्यक्ष बच्चु कडू, विधायक यशोमतीताई ठाकुर, सुलभाताई खोडके, रवि राणा, प्रवीण पोटे, गोसेवा आयोग महाराष्ट्र शासना के अध्यक्ष शेखर मुंदडा, पुणे उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में पशु मोबाईल एम्बुलन्स व कबूतर खाना का भी लोकार्पण मान्यवर व प्रमुख अतिथियों के शुभ हस्ते संपन्न होगा. ऐसी जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में गोकुलम गौरक्षण संस्था के डॉ. हेमंत मुरके, डॉ. करुणा मुरके , विनय बोथरा, डॉ सुनील सूर्यवंशी ने दी.
* विशेष आमंत्रित
उन्होंने बताया कि मुंबई के गिरीशभाई शहा (सदस्य- जीव जंतु कल्याण बोर्ड ,भारत सरकार, ट्रस्टी – समस्त महाजन मुंबई), रतनभाई लुनावत (ट्रस्ट-श्रीमद राजचंद्र जीवदया ट्रस्ट धरमपूर), जयेशभाई शहा (मॅनेजिंग ट्रस्टी – आदीजीन युवक चॅरिटेबल ट्रस्ट मुंबई), भरतभाई मेहता ( मेहता चॅरिटेबल ट्रस्ट मुंबई), विजयभाई होरा विशेष आमंत्रित के रुप में समारोह में उपस्थित रहेंगे.
* 40 एकड़ में जोरदार गौसेवा
गोकुलम गौरक्षण संस्था अमरावती से 12 कि.मी. अंतर पर नांदुरा बु. ग्राम में 40 एकड़ पवित्र मंगलमय परिसर में गोकुलम की स्थापना 2013 में डॉ. हेमंत मुरके , डॉ. करुणा मुरके, विनय बोथरा ने की. वृध्द, रुग्ण, भाकड, निराश्रीत, अपघातग्रस्त गोवंश की व प्राणियों की सेवा का संस्था का प्रमुख उद्देश्य है. फिलहाल गोरक्षण संस्था में 278 बीमार गोवंश का पालन पोषण किया जा रहा है. परिसर के मरीज व अपघातग्रस्त प्राणी व पशुपक्षियों पर निशुल्क औषधोपचार, चिकित्सा, शस्त्रक्रिया करने वाली महाराष्ट्र की एकमेव संस्था है.
* अब तक 31586 प्राणियों का
गोकुलम में 2 पशु रुग्णवाहिका उपलब्ध है जो सूचना मिलने पर परिसर के अपघातग्रस्त पशु हेतु 24 घंटे निशुल्क सेवा देती है. सन 2015 से 2023 तक गत 8 वर्ष में 31586 पशुपक्षी व प्राणियों पर उपचार गोकुलम में किया गया. इसके लिए पूरे समय 4 पशुवैद्य संस्था ने नियुक्ति किये हैं. 10 से अधिक सेवानिवृत्त पशुसंवर्धन अधिकारी सेवाव्रती निशुल्क सेवा दे रहे हैं.
* किसानों के लिए प्रशिक्षण
2016 में महाराष्ट्र शासन के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के शुभ हस्ते इस चिकित्सालय का भूमिपूजन किया गया. गोरक्षण संस्था में गोवंश के गोबर गोमुत्र से पंचगव्य उत्पादनाची निर्मिती व विक्री की जाती है. वहीं गोआधारित खेती के लिए खाद, किटनियंत्रक तैयार किये जाने के साथ ही गोकुलम के माध्यम से किसानों के लिए प्रशिक्षण शिबिर आयोजित किए जाते हैं. अमरावती शहरा के अनेक विद्यालय महाविद्यालयों के विद्यार्थी गोकुलम गोरक्षण संस्था को भेट देकर यहां का सेवाकार्य देख चुके हैं. अब तक 527 बैल जोड़ियों का आदिवासी किसानों को खेती के लिए वितरण किया गया है.

Related Articles

Back to top button