धरती उगलने लगी है सोना व हीरे-मोती

अमरावती/दि.13 – मानसून के सक्रिय होते ही लगभग सभी किसानों ने बुआई का काम निपटा लिया था. वहीं अब जमीन में बोए गए बीजों में अंकुरन होने लगा है और काली मिट्टी के भीतर से फसलों की नन्हीं कोंपलें फूटकर बाहर आने लगी है. जिन्हें देखकर किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी जा रही है. कुल मिलाकर धरती अब सोना व हीरे-मोती उगलने लगी है. ऐसे में किसानों द्बारा उम्मीद की जा रही है कि, आगे भी बारिश का मौसम नियमित व संतुलित रहे, ताकि अच्छी फसल हाथ में आए.