अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर से सोने व चांदी के आभूषण चोरी

बेनोडा परिसर की घटना

अमरावती/दि.१३-वरूड तहसील के बेनोडा शहीद पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले बेनोडा गांव के वार्ड नंबर एक में रहनेवाली निर्मला टारपे के बंद घर से अज्ञात चोर नेसोने व चांदी तथा नगद सहित ९१ हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बेनोडा गांव में रहनेवाली निर्मला टारपे सोमवार की दोपहर में अपने घर को ताला लगाकर गांव में कार्यक्रम के लिए गई थीं. इसी बीच अज्ञात चोर ने महिला के घर के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया. इसके बाद आलमारी से सोने-चांदी आभूषण व नगद ६ हजार रुपए सहित ९१ हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. महिला जब घर लौटी तो उसे चोरी होने की बात पता चली. महिला ने तुरंत बेनोडा शहीद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. बेनोडा शहीद पुलिस ने धारा ४५४, ३८० के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button