अमरावती/दि.22 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगाये गये लॉकडाउन के चलते कई विवाह समारोह स्थगित कर दिये गये थे. वहीं अब अनलॉक होते ही बारिश का मौसम रहने के बावजूद कई परिवारों में शादी-ब्याह का आयोजन हो रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि, सराफा बाजार में अनलॉक के चलते तेजी दिखाई देखी. लेकिन अपेक्षा से विपरित इन दिनों सोने व चांदी के दामोें में लगातार गिरावट देखी गई. हालांकि कल लंबे समय बाद पहली बार बाजार कुछ संभलता दिखाई दिया.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नये-नये रिकॉर्ड बना रहे है और 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार करते हुए पेट्रोल ने सर्वसामान्य लोगों की चिंताएं बढा दी है. वहीं दूसरी ओर डीजल भी अब बडी तेजी से 100 रूपये प्रति लीटर की दर को छूने हेतु आगे बढ रहा है. जिसकी वजह से सभी वस्तुओं के दामों में इजाफा हो रहा है, क्योंकि मालढुलाई की दरें बढ गई है. लेकिन सोने व चांदी के दामों में स्थिति एकदम उलट है. विगत 11 जून को सोने के दाम 49 हजार 600 रूपये प्रति तोला थे, जो 21 जून को घटकर 47 हजार 500 रूपये प्रति तोला पर पहुंच गये. इसी तरह विगत 11 जून को चांदी 73 हजार रूपये प्रति किलो की दर पर थी, जो 21 जून को घटकर 68 हजार 500 रूपये प्रति किलो पर पहुंची. हालांकि इससे पहले 19 जून को सोना 47 हजार 200 रूपये प्रति तोला व चांदी 68 हजार रूपये प्रति किलो के दाम पर थे. ऐसे में 21 जून के दामों को देखते हुए बाजार को कुछ हद तक संभलता हुआ कहा जा सकता है.
ज्ञात रहे कि, लॉकडाउन एवं कडे प्रतिबंधात्मक नियमों के चलते कई लोगों ने अपने यहां आयोजीत होनेवाले विवाह समारोहों को आगे ढकेल दिया था और अब अनलॉक होने के बाद विवाह के मुहूर्त खोजे जा रहे है. जिसकी वजह से सराफा बाजार में कुछ हद तक भीडभाड दिखाई दे रही है. यद्यपि इस समय बडे पैमाने पर लेन-देन नहीं हो रहा, लेकिन बाजार में आर्थिक चक्र शुरू होने की वजह से सराफा व्यवसायी काफी हद तक आनंदित है और उन्हेें उम्मीद है कि, कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रहने के चलते अगले एक माह तक शादी-ब्याह का माहौल रहेगा. जिसका बेहतरीन परिणाम सराफा बाजार पर पडेगा.
ऐसी रही दामों की स्थिति
तारीख सोना चांदी
11 जून 49,300 73,000
14 जून 49,000 72,000
15 जून 48,900 72,500
16 जून 48,900 72,500
17 जून 48,200 71,500
18 जून 47,700 69,500
19 जून 47,200 68,000
21 जून 47,500 68,500