अमरावती

15 वर्ष में सोने व चांदी के दामों में 4 गुना इजाफा

निवेशकों को मिला छप्परफाड रिटर्न

दाम बढने से संग्रहित सोने-चांदी की विक्री में तेजी
अमरावती/दि.9 – विगत 14-15 वर्षों के दौरान सोने व चांदी की कीमतों में करीब 4 गुना अधिक वृद्धि हुई है. विशेष तौर पर विगत 5 वर्षों के दौरान ही कीमतों में अच्छा खासा उछाल दर्ज किया गया है. साथ ही विगत 10-12 वर्ष के दौरान भी सोने व चांदी में निवेश करने वालों को लगभग 3 गुना फायदा मिल रहा है. जिसके चलते अन्य व्यवसायों में निवेश करने वालों की तुलना में सोने व चांदी में निवेश करने वाले लोगों को इन 15 वर्षों के दौरान छप्परफाड रिटर्न मिलने के साथ ही अच्छा खासा फायदा हुआ है.
बता दें कि, इस समय सोने के दाम प्रति तोला 57 हजार रुपए के आसपास है. जबकि वर्ष 2009 में सोने के दाम 16 हजार रुपए प्रति तोला थे. इसी तरह उस समय 30 से 35 हजार रुपए प्रतिकिलो की दर पर रहने वाली चांदी अब 72 हजार रुपए प्रतिकिलो की दर पर जा पहुंची है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, विगत कुछ वर्षों के दौरान सोने व चांदी के दामों मेें कई गुना वृद्धि हो गई है. उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ अरसे के दौरान चांदी की औद्योगिक मांग बढ गई है. जिसके तहत सोलर पैनल के लिए प्रयुक्त होने वाली बैटरी सहित इलेक्ट्रीक वाहन की बैटरी जैसी वस्तूएं में चांदी का अच्छा खासा प्रयोग होता है. वहीं शादी-ब्याह के मौके पर आभूषण व अलंकार बनाने के लिए सोने की अच्छी खासी मांग रहती है और मांग बढ जाने के चलते सोने व चांदी के दामों मेें अच्छा खासा इजाफा हुआ है.
60 हजार के पार जा सकता है सोना
जनवरी माह के दौरान सोने के दाम 58 हजार रुपए प्रति तोला तक जा चुके है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, सोने के दाम 60 हजार रुपए प्रति तोला के स्तर को भी पार कर सकते है. वैश्विक स्तर पर ब्याज दर में हुई कटौति तथा दर वृद्धि की वजह से सोने व चांदी के दाम लगातार उंचे उड रहे है, ऐसा सराफा व्यवसायियों का कहना है.
क्या कहते है 5 वर्ष के आंकडे
सोना (प्रति तोला) महिना चांदी (प्रति किलो)
31,400 जनवरी 2018 41,000
35,200 जनवरी 2019 40,500
48,600 जनवरी 2020 63,500
48,700 जनवरी 2021 62,500
53,600 जनवरी 2022 65,000
गत वर्ष सोने व चांदी के महिना निहाय दाम
महिना सोना (प्रति तोला) चांदी (प्रति किलो)
जनवरी 48,500 63,000
फरवरी 48,800 62,500
मार्च 52,200 68,500
अप्रैल 52,300 68,500
मई 51,500 64,000
जून 52,100 64,000
जुलाई 52,800 60,000
अगस्त 52,000 59,000
सितंबर 51,100 54,000
अक्तूबर 51,000 57,000
नवंबर 52,900 61,000
दिसंबर 53,950 67,000

Related Articles

Back to top button