सोना चांदी की तेजी कायम रहने की संभावना
सप्ताह भर में 5 हजार रूपए से महंगा

* मांग बढने से कीमतें भी बढने लगी
अमरावती/ दि. 14 – अप्रैल माह में सोना चांदी की कीमतें लगातार बढती जा रही है. कीमतों में कमी का जानकारों का दावा खोखला हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि कीमतें और बढेगी. स्थानीय सराफा बाजार सूत्रों ने बताया कि मांग बढने के साथ दाम बढ रहे हैं. विवाह का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों में तेजी की धारणा बनने की जानकारी व्यापारी असो. के पदाधिकारी दे रहे हैं.
* ऐसे बढे दाम
5 अ्रप्रैल को सोने के दाम 89100 रूपए से बढने लगे. 12 अप्रैल को 94200 प्र्रति 10 ग्राम और प्रति किलो चांदी के रेट 5 अप्रैल को 89 हजार से बढकर 12 अप्रैल को 96,200 केवल सात दिनोें में सोना पांच हजार रू और चांदी 7,200 से महंगी हो गई.
क्यों बढ रहे रेट
वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता, चलन में वृध्दि और राजनीतिक तनाव के कारण कीमतें बढ रही है. धातुओं की औद्योगिक मांग बढने और आपूर्ति की कमी से भी कीमतें बढती हैं.
ब्याज दरों में गिरावट
बैेंंकों की ब्याज दर घटने से सोने की कीमतें बढती है. दरें सोने में निवेश से मिलनेवाले रिटर्न की तुलना में कम होने से निवेशक सोने मेें खरीदारी बढा देते हैं. मध्यवर्ती बैंक अधिक राशि गिरवी पर देते हैं.
क्या कहते हैं आंकडे ?
दिनांक सोना (10 ग्राम) चांदी (किलो)
1 जनवरी 76,900 86,700
1 फरवरी 82,700 94,000
1 मार्च 85,300 94, 700
1 अप्रैल 91,400 1,01,400
5 अप्रैल 89,100 89,000
8 अप्रैल 89,000 91,600
9 अप्रैल 90,700 92,300
10 अप्रैल 91,900 92,300
11 अप्रैल 93,800 95,200
12 अप्रैल 94,100 96,200
टैरिफ का दिखेगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति द्बारा टैरिफ की घोषणा के बाद 1 अप्रैल को 91,400 रूपए बिके सोने के दाम 5 अप्रैल को घटकर 89,100 रूपए हो गये. कीमतें 8 अप्रैल तक कम रही. इसके बाद भाव बढने लगे. 12 अप्रैल को कीमतें 94,100 रूपए पहुंच गई. तीन प्रतिशत जीएसटी के साथ सोना लगभग 97 हजार रूपए पर बिका. बाजार सूत्र कह रहे हैं कि आगे भी दाम बढने की संभावना है.
इस वर्ष 1 जनवरी को 76,900 रूपए बिका शुध्द सोना 12 अप्रैल तक 94,100 तक पहुंच गया. इस दौरान कीमत 17,200 रूपए बढ गई. भाव बढने की संभावना से ग्राहक ज्यादा खरीदी कर रहे हैं.
– राजेंद्र भंसाली,
अध्यक्ष सराफा व्यापारी असो.