अमरावती/दि.1 – पिछले सप्ताह आम बजट में आयात शुल्क में दी गई कटौती पश्चात कीमती धातुओं के भाव में तेज गिरावट आयी थी. अब सप्ताहभर बाद पुन: रेट बढने शुरु हो गये है. आज स्थानीय मार्केट में सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 1500 रुपए की बढोत्तरी दर्ज की गई. जिससे रेट 71800 रुपए हो जाने की जानकारी बाजार सूत्रों ने दी. उसी प्रकार चांदी के रेट में 4 हजार रुपए प्रति किलो की बढोत्तरी होकर भाव 87 हजार पहुंच जाने की जानकारी है. रेट बढने के अलग अलग कारण बताये जा रहे है. विश्व में अनेक बडे देशों में निवेशक सोने में निवेश करने के कारण रेट बढे हुए हैं.