शहर में 5.33 करोड रुपयों का सोना व चांदी जब्त
नागपुरी गेट थाना परिसर में स्पेशल स्क्वॉड की कार्रवाई
* सोने-चांदी सहित वाहन को किया गया सीज
* अब आयकर विभाग करेगा मामले की जांच
अमरावती /दि.15- विधानसभा चुनाव की आचार संहिता दौरान शहर में पुलिस द्वारा जगह-जगह लगाई गई नाकाबंदी और लगातार की जा रही पेट्रोलिंग के तहत जहां गत रोज एक ही दिन के दौरान 3 कार्रवाईयां करते हुए लगभग 3 करोड रुपए की नगद रकम को जब्त किया गया था. वहीं देर शाम नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड ने एक वाहन की जांच पडताल करते हुए वाहन में लदे 7.50 किलो सोने व करीब 18 किलो चांदी के गहने जब्त किये. इस माल का मूल्य लगभग 5.33 करोड रुपए बताया गया है. जिसके बाद आचार संहिता कक्ष के नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे माल को वाहन सहित नागपुरी गेट पुलिस के हवाले करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी. ऐसे में अब आयकर विभाग द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम नागपुरी गेट थाना क्षेत्र परिसर से होकर एमएच-31/एफसी-5010 क्रमांक का चारपहिया वाहन गुजर रहा था. जिसे देखते ही पुलिस विभाग एवं आचार संहिता कक्ष के संयुक्त कक्ष ने इस वाहन को रुकवाकर जांच पडताल की, तो इस वाहन में करीब 5 करोड 22 लाख 84 हजार रुपए मूल्य का 7.50 किलो सोना और 17 से 18 लाख रुपए मूल्य के करीब 18 किलो चांदी बरामद की गई. जिसके बाद गाडी के चालक, गार्ड व सिस्टिम मैनेजर को इस माल सहित पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए उनसे जांच पूछताछ करनी शुरु की. साथ ही बरामद की गई सोने व चांदी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच पडताल भी की जा रही है. साथ ही साथ इस मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है. ऐसे में अब आयकर विभाग के पथक द्वारा अब इस मामले की जांच की जाएगी.
इस पूरे मामले को लेकर सोने व चांदी की खेप को वाहन में भरकर भेजने वाली कंपनी के प्रबंधन की ओर से बताया गया कि, यह सोना व चांदी नागपुर से इस विशेष वाहन में रखकर भेजा गया था. जिसके द्वारा अमरावती शहर में 5 स्थानों पर ऑर्डर के मुताबिक डिलेवरी देने के बाद यह वाहन दर्यपुर और अकोला की ओर जा रहा था. जहां पर इस वाहन के जरिए अन्य कुछ सराफा व्यवसायियों को माल की डिलेवरी दी जानी थी. ऐसे में अब पुलिस एवं निर्वाचन विभाग द्वारा संबंधित कंपनी के अधिकारियों से इस पूरे माल और व्यवहार को लेकर आवश्यक दस्तावेज व रसीदें मांगी गई है.
* शेगांव नाके से पकडे गये 32 लाख रुपए
– वैधता जांच के बाद छोडी गई रकम
इसके साथ ही गत रोज दोपहर अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के आचार संहिता कक्ष एवं गाडगे नगर पुलिस के संयुक्त पथक ने शेगांव नाका चौक से गुजर रहे एक वाहन को जांच पडताल हेतु रुकवाते हुए उस वाहन से 32 लाख रुपए जब्त किये. पूछताछ के बाद पता चला कि, इसमें से 19 लाख रुपए की रकम एक बैंक की थी और शेष रकम डिमार्ट की थी. हिताची कंपनी की कैश वैन से बरामद की गई इस रकम के जांच के बाद पूरी तरह से वैध पाये जाने के बाद जांच दल ने इस रकम व वाहन को छोड दिया.