सोने में उछाल, चांदी स्थिर
अमरावती/दि.7– इस समय सभी क्षेत्रों में दरवृध्दि का सिलसिला चल रहा है. जिससे सराफा क्षेत्र भी अछूता नहीं है और आज सोने के दामों में करीब 600 रूपये प्रति तोले का उछाल आया. हालांकि चांदी के दाम पूरी तरह से स्थिर है. बता दें कि, विगत कुछ दिनों से रूस व युक्रेन के बीच चल रहे युध्द के साथ ही वैश्विक स्तर पर बदल रही स्थितियों के चलते चमकीली धातुओं के दामों में लगातार उतार-चढाव जारी है.
बता देें कि, अक्षय तृतीया पर्व यानी 3 मई से पहले 24 कैरेट सोने के दाम 48 हजार रूपये प्रति तोला के स्तर पर थे, जो रूस व युक्रेन के बीच युध्द छिडने के बाद 54 हजार 500 रूपये प्रति तोला के स्तर तक जा पहुंचे थे. किंतु बाद में वैश्विक स्तर पर हालात काफी हद तक सामान्य होने के चलतेे सोने-चांदी के दामों में थोडी कमी आ थी और अक्षय तृतीया पर्व पर 24 कैरेट सोने के दाम 52 हजार 600 रूपये प्रति तोला, 22 कैरेट सोना 50 हजार रूपये प्रति तोला व चांदी 66 हजार 500 रूपये प्रति किलो के स्तर पर रहे, लेकिन अब सोने के दामों में थोडा उछाल आया है और 24 कैरेट सोना 53 हजार 200 रूपये एवं 22 कैरेट सोना 50 हजार 500 रूपये प्रति तोला के स्तर पर है. यानी 24 कैरेट सोने में 600 रूपये 22 कैरेट सोने में 500 रूपये प्रति तोले की दरवृध्दि हुई है.
– पहले की दरे मौजूदा दरे
सोना 24 कैरेट (तोला) 52,600 53,200
सोना 22 कैरेट (तोला) 50,000 50,500
चांदी (किलो) 66,500 66,500